पीलिया का घरेलू इलाज - Home remedies for jaundice



पीलिया का घरेलू इलाज

1. फिटकरी को भूनकर बारीक पीसकर शीशी में सुरक्षित कर रख लें । इसे 1 से 3 ग्राम की मात्रा में 20 ग्राम दही में मिलाकर सेवन करायें। दिन में कई बार केवल दही खिलाते रहें । यदि दही उपलब्ध न हो तो छाछ दें । एक सप्ताह में रोगी ठीक हो जायेगा ।

2.सफेद चन्दन 5 ग्राम, आँबा हल्दी पिसी हुई 6 ग्राम, दोनों को शहद में मिलाकर सात दिन चटायें, लाभप्रद है।

3. मूली के हरे रंग का रस 450 ग्राम में चीनी इतनी मिला लें कि मीठा हो जाये । तदुपरान्त मल-मल के कपड़े से छानकर रोगी को पिला दें । पीते ही लाभ मिलेगा।
मात्र सात दिन में रोग जड़ मूल से नष्ट हो जायेगा।

4 .गिलोय की लता गले में लपेटने से पाण्डु व कामला दूर हो जाता है।

5. गिलोय के अर्क 50 ग्राम में 20 ग्राम शहद मिलाकर पिलाना पीलिया रोग में परम लाभकारी है।

6. टमाटर के 100 ग्राम रस में 3 ग्राम काला नमक मिलाकर सुबह शाम खिलाने से पाण्डु रोग में लाभ होता जाता है।

विशेष : अच्युताय हरिओम लिवर टोनिक सिरपके सेवन से पीलिया में लाभ होता है।