Bihar Govt. Fish Farming Free Training Schemes | बिहार सरकार फ्री मछली पालन प्रशिक्षण योजना-2021
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
बिहार सरकार
मत्स्य पालकों / मछुओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु वर्ष 2021-22 के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।
प्रशिक्षण के मुख्य विषय:
बायोफ्लॉक तकनीक से मत्स्य पालन, मत्स्य बीज हैचरी का कुशल संचालन एवं प्रबंधन, अलंकारी मछलियों का पालन एवं प्रबंधन, ऐक्वेरियम निर्माण की तकनीक, ऍक्वेरियम में मछलियों का रख-रखाव एवं प्रबंधन, रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम आदि
प्रशिक्षण हेतु चिन्हित संस्थान:
राज्य के बाहर केन्द्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान, काकीनाड़ा केन्द्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान, साल्टलेक, कोलकाता केन्द्रीय अर्न्तस्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान, बैरकपुर, कोलकाता, केन्द्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान, पावरखेड़ा कॉलेज ऑफ फिशरीज पंतनगर, केन्द्रीय मीठाजल जीवपालन अनुसंधान संस्थान, कौशल्यागंगा, भुवनेश्वर, राज्य के अन्दरः मत्स्य प्रशिक्षण एवं प्रसार केन्द्र, मीठापुर पटना, आई०सी०ए०आर, पटना केन्द्र, पटना,
कॉलेज ऑफ फिशरीज, ढोली मुजफ्फरपुर कॉलेज ऑफ फिशरीज किशनगंज।
प्रशिक्षण हेतु बस / रेलगाड़ी का किराया प्रशिक्षण शुल्क, आवासन, भोजन आदि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा। राज्य के बाहर प्रशिक्षण हेतु मार्ग व्यय भी देय है।
चयन हेतु पात्रता:
निजी / सरकारी जलकर / तालाब में मत्स्य पालन करने वाले मत्स्य कृषक / मछुआ, मत्स्यपालक, • मात्स्यिकी विकास के विभिन्न अवयव / योजनाओं के लाभुक / आवेदक / मात्स्यिकी से जुड़े व्यवसायी ।
प्रखण्डस्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सक्रिय सदस्य
योजना हेतु आवेदन ऑनलाईन वेबसाईट:- fisheries.ahdbihar.in पर भरे जायेंगे।
आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 09-11-2021
निःशुल्क प्रशिक्षण योजना का लाभ उठाकर मछली उत्पादन में गुणात्मक वृद्धि एवं आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
योजना की विस्तृत जानकारी राज्यादेश संख्या 2527 दिनांक 09.09.2021 से प्राप्त की जा सकती है जो विभागीय वेबसाईट https://state.bihar.gov.in/ahd/CitizenHome.html पर प्रदर्शित है।
Join the conversation